Nachna/ Jaisalmer: जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव (Rooparam Dhandev MLA Jaisalmer) ने बुधवार को नाचना में आयोजित कांग्रेस के जोधपुर लोकसभा से प्रत्याशी वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) की चुनावी सभा में मारवाड़ी में भाषण दिया,मेघवाल के भाषण ने सबको ठहाके लगाने पर विवश कर दिया. रुपाराम मेघवाल ने कहा कि ” मतपेटी में सामने वाली पार्टी के वोट तले में ही रहेंगे जबकि कांग्रेस के वोट तालाब की तरह भर जायेंगे”.
News Topics: Rooparam Dhandev, Vaibhav Gehlot, Nachna, Jaisalmer, MLA Jaisalmer, Rajasthan .