Rajasthan News 16 July 2021: राजस्थान न्यूज़ 16.7.2021 में राजस्थान के सभी जिलो के प्रमुख समाचार पढ़िए. First India News Rajasthan व Zee News Rajasthan की News Headlines से जानिये आज 16 जुलाई 2021 को राजस्थान में क्या घटना हुई है.
सरकारी कर्मचारियों की बढे हुवे DA का एरियर देने की मांग
Jaipur News: केंद्र की तर्ज पर बढाये गए DA का एरियर 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक देने की मांग सरकारी कर्मचारी (Government Employee) कर रहे है इसके साथ ही HRA देने की भी कर रखे है मांग.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
Jaipur News: अल्बर्ट हॉल (Albert Hall Museum) से गांधी सर्किल तक साइकिल रैली, PCC चीफ गोविंद डोटासरा की अगुवाई में साइकिल रैली (Cycle Rally), गोविंद डोटासरा,प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, रफीक खान, कृष्णा पूनिया, गोपाल मीणा समेत कई लोग पहुंचे अल्बर्ट हॉल (Albert Hall Museum) .
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली
साइकिल रैली (Cycle Rally) में निर्दलीय विधायक भी आए नजर, सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की रहे मौजूदगी, संयम लोढ़ा ,खुशवीर सिंह और आलोक बेनीवाल आए साइकिल रैली (Cycle Rally) में नजर.
कोटा जिले के दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिडला
Kota News: कनवास तहसील के गरड़ा गांव पहुंचे ओम बिरला, हादसे के शिकार बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिल रहे बिरला, पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से गरड़ा में हुई थी 4 बच्चों की मौत.
सांचौर एसडीएम भूपेंद्र यादव ने किसान को मारी लात
Jalore News: सांचौर के प्रतापपुरा में गांव में गुरुवार को एसडीएम भूपेंद्र यादव (Sanchore SDM Bhupendra Yadav) द्वारा एक किसान को लात मारने का मामला तूल पकड़ गया। वीडियो में वे किसानों की तरफ लात बढ़ाते साफ दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में दोनों ओर से हाथापाई की नौबत आ गई। दरअसल भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) के तहत अमृतसर से जामनगर (Amritsar To Jamnagar) तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे (Express Way) के कार्य का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। एसडीएम का कहना है कि किसान लाठी लेकर सामने आ गया, बचाव में लात मारी। एसडीएम ने किसानों के खिलाफ हमला करने एवं राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।