Jaipur: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग (Planning and Statistics Department) में 58 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती (Direct Recruitment) को मंजूरी दी है।
इसी के साथ उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Rural) के द्वितीय चरण के अंतर्गत संविदा पर 839 कार्मिकों की सेवाएं लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि गहलोत ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistics officer) के 43 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) तथा मूल्यांकन संगठन में संकलनकर्ता के 15 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-फेज द्वितीय के तहत राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर संविदा के तहत सेवाएं लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। इसके तहत एमआईएस विशेषज्ञ, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, अकाउंटेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर (Accountant and data entry operator) के रूप में 839 संविदा कार्मिकों की सेवाएं ली जा सकेंगी।
News Topic: Rajasthan Direct Recruitment, CM Ashok Gehlot, Rajasthan News In Hindi, Rajasthan Latest News In Hindi, Rajasthan Government, Jaipur, Ashok gehlot, Recruitment, Swachh Bharat Mission Rural,Planning and Statistics Department, Statistics officer, RPSC, RSMSSB, Accountant, Data Entry Operator, Rajasthan.