Raipur News: Satta King Navin Batra Arrested. छतीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े सट्टा किंग नवीन बत्रा (Satta King Navin Batra) को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवीन बत्रा महादेव सट्टा एप (Mahadev Satta App) के जरिए सट्टे का ऑनलाइन संचालन कर करोड़ों रुपये का अवैध सट्टा चला रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द मेंट्री गोवा होटल (The Mantry Goa) में सट्टा किंग नवीन बत्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे, मुखबिर की सूचना पर गोवा के पोरोरिन थाना पुलिस की टीम ने कल रात दबिश देकर खाईवाल नवीन बत्रा समेत 12 अन्य सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर पुलिस की टीम सट्टा किंग को लेने देर रात गोवा रवाना हो चुकी है, सट्टा किंग नवीन बत्रा का कनेक्शन दुबई से जुड़ा हुवा है, महादेव बुक के जरिए करोड़ों रुपये की खाईवाली कर चुका है।