ग्लोबल प्रियंका चोपड़ा जोनस की कजिन मीरा चोपड़ा (Priyanka Chopra’s cousin Meera Chopra) ने मनगढ़ंत खबरें चलाने के लिए भारतीय मीडिया की आलोचना की है.
बुधवार को कई न्यूज़ मीडिया वेबसाइट पे ये खबर वायरल हुई की ” प्रियंका ने उनके करियर में फिल्में दिलवाने में कोई मदद नहीं की. ”
इस खबर के बाद मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने ट्वीटर पर PeepingMoon को मेंशन करते हुवे लिखा कि ” लोग मर रहे है और आपको दर्शक बढ़ाने के लिए सनसनीखेज स्टोरी बनाने का टाइम कन्हा से मिल रहा है. प्लीज मुझे और मेरे परिवार को इस सस्ते रोमांच में मत खींचो.
@PeepingMoon frm where do u get time to sensationalise and twist stories to gain your audience. People are dying here and you guys are doing cheap journalism. Shame on you. Plz dont drag me and my family for your cheap thrills! https://t.co/qChG1Y4NGm
— meera chopra (@MeerraChopra) April 28, 2021
आपको बता दें कि कई न्यूज़ मीडिया वेबसाइट पर एक दुसरे की देखा देखी मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर ये खबर फैलाई गयी कि प्रियंका चोपड़ा जोनस की कजिन होना, उनसे संबंध होना, मीरा चोपड़ा के करियर के लिए कभी मददगार नहीं रहा लेकिन लोगों ने मीरा चोपड़ा को सीरियसली नहीं लिया’
वेबसाइट ने छापा कि जूम टीवी से बात करते हुए, मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने कहा कि उन्हें ‘प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वजह से कभी कोई काम नहीं मिला’ और ऐसे परिवार से आना जिसे सिनेमा के बारे में पता था उन्हें सिर्फ एक विशेषाधिकार मिला और वह यह था कि लोग उन्हें सीरियसली लेते थे.
इंटरव्यू में मीरा (Meera Chopra) ने बताया, ‘जैसे ही मैंने बॉलिवुड में एंट्री की, हर तरफ यही चर्चा रही कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन आ गई है. जबकि ईमानदारी से कहूं तो मुझे प्रियंका की वजह से कभी कोई काम नहीं मिला. उन्होंने कभी रोल दिलवाने में मेरी कोई मदद नहीं की.’
मीरा (Meera Chopra) ने कहा, ‘यदि मुझे कभी किसी प्रड्यूसर की जरूरत भी हुई, तो उन लोगों ने मुझे कास्ट नहीं किया क्योंकि मैं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन हूं. सच यही है कि प्रियंका से रिश्ता होना, मेरे करियर में किसी भी रूप में मददगार साबित नहीं हुआ. हां, इतना जरूर हुआ कि लोगों ने मुझे गंभीरता से लिया.’
पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म ‘बांगरम’ के अलावा, उन्होंने ‘वाना’ आदि में भी काम किया है। 2005 में बॉलीवुड फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर आईं मीरा ने तब से कई फिल्मों में काम किया है।
मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) की आखिरी फिल्म ‘सेक्शन 375’ थीं. फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और रिचा चड्ढा भी नजर आये थे. अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही है. वह ‘कमाठीपुरा (द टैटू मर्डर्स)’ में लीड रोल प्ले करेंगी. इसके साथ अर्जुन रामपाल के साथ उनकी फिल्म ‘नास्तिक’ भी आने वाली है.
Related Keywords: Priyanka Chopra, Meera Chopra, Actress, Bollywood, Entertainment.