Phalodi News: फलोदी पुलिस (Phalodi Police) ने 10.74 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ एक तस्कर ओसामा (Drug Smuggler Osama) निवासी ग्राम हिंडाल गोल (Hindal Gol) को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों एवं तस्करों की धकपकड़ अभियान के तहत शनिवार को फलोदी पुलिस ने 10.74 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी के निर्देशन में तथा फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया मय जाब्ते द्वारा अपनी आसूचना के आधार पर नागौर चौराहा पर मुलजिम तस्कर ओसामा पुत्र इलियास उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हिंडाल गोल के कब्जे से 10.74 ग्राम स्मैक बरामद कर मुलजिम तस्कर ओसामा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
उक्त मुलजिम तस्कर को गिरफ्तार करने एवं आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने पर थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह, सिपाही महेन्द्र कुमार, गिरीराज, ओमाराम, मुकेश को सम्मानित किया जायेगा।
Search Keywords: Phalodi, Phalodi Police, Smack, Hindal Gol, Smuggler, Osama, Arrested, Jodhpur, Rajasthan .