Bulandshahr। अफसरों के निरीक्षण में स्कूलों से अनुपस्थित मिले 17 शिक्षकों (Teacher) का बीएसए (BSA) ने एक-एक दिन का वेतन (Salary) काटने का निर्देश दिया है। एबीएसए (ABSA) सिकंदराबाद की रिपोर्ट पर बीएसए (BSA) ने यह कार्रवाई की है।
अनुपस्थित मिले 17 शिक्षकों का काटा एक-एक दिन का वेतन
गत दिनों सिकंदराबाद के एबीएसए ने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण (School Inspection) किया था। इस दौरान 17 शिक्षक स्कूलाें में अनुपस्थित (17 teachers absent in schools) पाए गए थे।
एबीएसए (ABSA) ने पहले इन सभी शिक्षकों (Teachers) से स्कूल से अनुपस्थित (absent ) होने का स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन किसी भी शिक्षक का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बीएसए को निरीक्षण रिपोर्ट भेजकर इन सभी शिक्षकों के वेतन (Salary) काटने की संस्तुति की थी।
इस पर बीएसए ने सभी 17 शिक्षकों (Teachers) का एक-एक दिन का वेतन (Salary) काटने का आदेश जारी कर दिया है। इन शिक्षकों में दो शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) भी शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह (Basic Education Officer Akhand Pratap Singh) के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सनौटा की प्रधान अध्यापिका लतिका, उच्च प्राथमिक अमीपुर बांगर की सहायक अध्यापिका अलका, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर माजरा इंचार्ज प्रधान अध्यापिका प्रियंका गोस्वामी, शिक्षा मित्र लवलेश कुमार और रजनी, प्राथमिक विद्यालय नगला इलाहाबाद की सहायक अध्यापिका रचना शर्मा और रेनू चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटी सहायक अध्यापिका गीता सिंह, नीति शर्मा, सुमन चौधरी, सरिता बैसला, अंजू, निशा, राखी और रजनी निझारा, प्राथमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ी की सहायक अध्यापिका प्रीति तेवतिया और प्राथमिक विद्यालय नूरपुर की प्रधान अध्यापिका मंजू रानी का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।
News Topic: Basic Education Officer, Akhand Pratap Singh, BSA, Basic Shiksha, Basic Shiksha Parishad, Primary Ka Master, Salary, Bulandshahr, Shiksha Mitra, Salary, Uttar Pradesh .