नाचना / जैसलमेर | जैसलमेर जिले की नाचना पंचायत समिति के लिए पहली बार सदस्यों के चुनाव होने जा रहे है, मगर नामांकन फार्म जमा करने के तीसरे दिन तक एक भी फार्म जमा नहीं हुवा है. हालाँकि शुक्रवार तक 34 लोग फार्म ले जा चुके थे.
नाचना उपनिवेशन उपायुक्त कार्यालय को चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारी का कार्यालय बनाया गया है. जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह को चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है.
नाचना पंचायत समिति चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारी जब्बर सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन फार्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर सोमवार है। 8 नवम्बर को रविवार होने के कारण नाम निर्देशन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जब्बर सिंह ने बताया कि फार्म की फोटो कॉपी अथवा नेट से डाउनलोड फार्म भी मान्य होगा.
नामांकन फार्म के साथ शपथ पत्र और आरक्षित सीट पर जाति-प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा इसके अलावा कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ना है. नाचना पंचायत समिति के 2,5,6 नंबर वार्ड अनुसूचित जाति और 11 नंबर वार्ड अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है. 3,10,15 नंबर वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित है.
सभी नामांकन भरने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कोविड-19 की परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वयं के साथ अधिकतम एक व्यक्ति को प्रस्तावक के रूप में साथ लाया जा सकता है।