जैसलमेर 18 जून : जिले के रामदेवरा क्षेत्र में एक बार फिर से टिड्डी दल का प्रकोप होने लगा है. रामदेवरा कस्बे से करीब 13 किलोमीटर दूर बसे जाजकी गांव में टिड्डी दल देखा गया है.
ग्रामीणों के अनुसार टिड्डी दल पेड़-पौधों व वनस्पति को नुकसान पहुंचा रहा है, कुछ दिन पहले सीमा पार से टिड्डियों के दल ने भारत की सीमा में प्रवेश किया. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण अण्डों से फाका व टिड्डियां पनप रही है .
रामदेवरा क्षेत्र में गत दो माह से टिड्डियों का प्रकोप है , टिड्डियों की बढती आबादी से किसान चिंता में है, वंही टिड्डी प्रतिरक्षा एवं नियंत्रण विभाग व कृषि विभाग भी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुवे है.