Pokhran/Jaisalmer News: मंगलवार शाम को पोखरण क्षेत्र में फील्ड फायरिंग रेंज में हुवे धमाकों से पाकिस्तान में दहशत फ़ैल गई है. पाकिस्तान ये प्रचार कर रहा है कि भारत ने पोखरण में एक बार फिर से कई परमाणु अस्त्रों का परीक्षण किया है. पाकिस्तान की धरती पर पोखरण में हुवे परमाणु धमाकों की थरथराहट महसूस की गई है .
Eurasian Times नाम की वेबसाइट पर ये खबर है कि पाकिस्तान इन जबरदस्त धमाकों को परमाणु से जोड़कर देख रहा है. जैसे ही धमाकों की आवाज पाकिस्तान तक पहुंची, पाकिस्तान ने यह झूठ फैलाना शुरू कर दिया कि भारत ने थर्मोन्यूक्लियर डिवाइस का परीक्षण किया है.
जबकि दरअसल मंगलवार शाम पोखरण में सेना ने पुराना गोला बारूद नष्ट किया था.यह प्रक्रिया शाम 6.15 से लेकर 7.30 बजे तक चली. इस बीच पोखरण में जोरदार धमाकों की आवाजें हुईं. जिससे क्षेत्र के लोग चिंतित हो उठे थे . हालांकि बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह गोला बारूद नष्ट करने की प्रक्रिया है.