सीमावर्ती जिला जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे के निवासी हिम्मत राज गर्ग ( RJS Topper Himmat Raj Garg ) का आरजेएस में 101 रैंक प्राप्त करने पर आज जैसलमेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
हिम्मत राज ने आरजेएस एग्जाम में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। हिम्मत राज के परिजनों और उनके रिश्तेदारों ने आज रेल द्वारा जैसलमेर पहुंचने पर अंबेडकर पार्क पर मालाओं से स्वागत किया। वही हिम्मत राज ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
हिम्मत राज के पिता का कहना है इसका सारा श्रेय हिम्मत राज को खुद को जाता है क्योंकि उसने परीक्षा में कठिन मेहनत की थी और इस मुकाम को हासिल किया है।
जिस पर पूरे जैसलमेर मोहनगढ़ और राजस्थान को नाज है। वही हिम्मत राज ने युवाओं को टिप देते हुए बताया की उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य पर निर्धारित होकर पढ़ाई करनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए जिससे सफलता मिलना 100% तय हो जाता है।
जैसलमेर के मोहनगढ़ के रहने वाले हिम्मत राज गर्ग ने आरजेएस परीक्षा में 101 वी रैंक प्राप्त कर पूरे राजस्थान में जैसलमेर का नाम रोशन किया है और साथ ही पूरे राजस्थान में टॉप करके मोहनगढ़ कस्बे को अलग पहचान दिलाई है।