Jaisalmer News:अयोध्या मामले के मद्देनज़र जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में शनिवार को शान्ति समिति की बैठक हुई।
इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए विभिन्न वर्गों के गणमान्य सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने जिले में सर्वत्र शान्ति सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने का विश्वास दिलाया और कहा कि जैसलमेर में अमन-चैन और भाईचारे की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने में समर्पित भागीदारी का निर्वाह किया जाएगा।
सदस्यों ने संकल्प व्यक्त किया कि जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग करेंगे और जिले में हर स्तर पर शांति सद्भाव और सौहार्द को बनाए रखा जाएगा। इसके लिए सभी सदस्य प्रशासन के निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे।

शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मजिस्ट्रेट (जिला कलक्टर) नमित मेहता ने सम सामयिक हालातों के मद्देनज़र जिले में प्रशासन द्वारा ऐहतियाती तौर पर की गई कार्यवाही के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया और अयोध्या फैसले के संदर्भ में जिले भर में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाए रखने के लिए हरसंभव समर्पित भागीदारी एवं अहम् भूमिका निभाने का आह्वान किया।
साझा किए फोन नम्बर
जिला मजिस्ट्रेट मेहता के निर्देश पर सभी सदस्यों को जिला प्रशासन एवं पुलिस से संबंधित अधिकारियों के फोन नम्बरों की सूची साझा की और कहा कि जिले में जहाँ कोई जरूरी जानकारी सामने आए तत्काल संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराएं।
मेहता ने कहा कि शान्ति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा व्यक्त सुझावों व विचारों पर जिला प्रशासन सार्थक कार्यवाही को अंजाम देगा।
हर स्तर पर जैसलमेर पुलिस सजग
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी सदस्यों को दायित्व है कि वे मुस्तैद रहें और जिले में शान्ति की परंपरा को सुदृढ़ बनाए रखें।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि सामने आने पर पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगा।
संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस की ख़ास नज़र है और सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी रखी जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने जिले में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया।
बैठक में तारेन्द्रसिंह झिनझियाली, कमल ओझा,गुलाम खाँ (नोख), मोहनलाल बारूपाल, कंवरराजसिंह चौहान आदि सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

सदस्यों ने जैसलमेर में बेहतर प्रशासन एवं कानून व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक का आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बैठक में बेरीसाल कुमावत, गफूर खां रेशम, रेशमाराम, जीतमल,अमर खान, गोरधनसिंह भाटी, ईशे खां मेहर, प्रागाराम पंवार, चेतनराम,काने खां,चेलाराम, चनणाराम कुमावत, सवाईराम आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।