Jaisalmer News: नाचना पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त व 540 ग्राम अफीम बरामद की है.
नाचना थाना के सीआई रमेश ढाका ने बताया कि शनिवार की शाम को पुलिस टीम सतारु फांटा की तरफ जा रही थी तो सामने से नाचना गाँव की और आने वाली सड़क के रास्ते पर दो लोग बाइक पे आ रहे थे.
उनके बीच में रखा सफ़ेद रंग का कट्टा संदिग्ध लगने पर रोक कर तलाशी ली गयी तो उनके पास से 2 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त व 540 ग्राम अफीम बरामद हुई जिस पर मोटर साइकिल समेत दोनों को नाचना थाना लाया गया.
दोनों आरोपियों दिनेश उर्फ दीनाराम उम्र 21 वर्ष निवासी नाचना व शैतानाराम मेघवाल उम्र 20 वर्ष गांव रोहला जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर नाचना पुलिस थाने में मुकदमा नंबर 70/ 2021 के तहत :एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) की धारा 8/15 और 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
इस कार्यवाही में नाचना थाना प्रभारी रमेश ढाका, गोविन्दाराम हैड कांस्टेबल , महिराम कांस्टेबल, महिपाल कांस्टेबल ड्राइवर माणक राम बिश्नोई शामिल रहे.