म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना चुके Bishwadeb Bhaumik (DEB) ना केवल अपनी खूबसूरत आवाज के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर अपने यूनिक स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में White Hill Music पर रिलीज हुआ उनका “म्यूजिक वीडियो Shiddat” दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इस गाने में Deb के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत Neha Malik ने अपना जलवा बिखेरा.
मीडिया से बातचीत में Bishwadeb Bhaumik (DEB) ने बताया कि वह अपने हर प्रोजेक्ट के लिए पूरी शिद्दत से काम करते हैं. एक सिंगर होने के नाते वह गाने की Feelings को समझते हैं और उसी दिशा में अपनी आवाज देने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि वह आज भी रोजाना रियाज करते हैं. इन सबके साथ साथ वह म्यूजिक इंडस्ट्री के ट्रेंड को समझ कर आज की ऑडियंस का पसंदीदा अंदाज देना चाहते हैं.
Deb ने बताया कि बहुत जल्दी उनके कुछ और म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाले हैं. इसी के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज के लिए भी उनकी प्लानिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है यदि दर्शकों का इसी तरह प्यार मिलता रहा तो वह उनके लिए और भी खूबसूरत प्रोजेक्ट लाते रहेंगे.