Jaisalmer: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री (Minority Minister) और पोकरण विधायक शाले मोहम्मद (Pokhran MLA Shale Mohammad) ने आज नाचना क्षेत्र (Nachna) में दो दिन पहले आये तूफान (Desert Strom) से हुवे नुकसान का जायजा लिया।
मंत्री ने नाचना उपनिवेशन तहसीलदार घनश्याम गर्ग के साथ पांचे का तला गांव में एक खेत मे जाकर तूफान से हुवे नुकसान को देखा।
नाचना ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से चर्चा कर पूरे नाचना क्षेत्र में हुवे नुकसान के बारे में जानकारी ली गयी।
नाचना तहसीलदार ने बताया कि तूफान से करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा चना, इसबगोल और जीरा बर्बाद हो चुका है। किसानों के पास इस साल रबी की फसल में कुछ हाथ नहीं आना है।
पोकरण उपखंड अधिकारी ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल के चलते कृषि पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर तय समय मे विशेष गिरदावरी भिजवा दी जाएगी।
नाचना पंचायत समिति के प्रधान अर्जुन राम गर्ग ने मंत्री से अपील की है कि किसान पहले पानी बंद होने और फिर प्राकृतिक आपदा के कारण बहुत नुकसान में है इसलिए सरकारी सहायता जल्दी मिले।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाधिकारी जीवन खान भारेवाला तथा भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष खुशाल सोनी ने प्रमुखता से किसानों को इस मुआवजे के साथ साथ टिड्डी दल से हुवे नुकसान का भी मुआवजा दिलाने की मांग की।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने उपस्थित लोगों को कहा कि उन्हें जब तूफान से जिले में नुकसान की जानकारी मिली तो उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाकात कर स्पेशल गिरदावरी के आदेश करवाये है।
मंत्री ने कहा कि इसलिए वो क्षेत्र का सर्वे करने आये है और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी नुकसान का जायजा लेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसानों को राहत के बारे में फिर से बात की जाएगी।
मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तूफान से गिरे बिजली के पोलों को जल्दी खड़ा कर विधुत आपूर्ति शुरू करवाये।
मंत्री ने कहा कि नाचना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में घर घर पेयजल पहुंचाने हेतु 63 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है, इसलिए सभी ग्रामीण जलदाय विभाग के अधिकारियों से सर्वे जरूर करवा लें।
News Topics: Nachna, Jaisalmer, Rajasthan, Shale Mohammad, MLA,