Hamirpur Uttar Pradesh। महिला शिक्षिका (Female Teacher) से अभद्रता मामले में शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए (BSA) ने जांच के बाद प्रधानाध्यापक (Headmaster) /संकुल शिक्षक को निलंबित (Suspend) कर दिया है।
वहीं महिला शिक्षिका (Female Teacher) की सुरक्षा (Security) के लिए बीएसए (BSA) ने उन्हें नगरीय क्षेत्र के पुराना यमुना घाट मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय (Purana Yamuna Ghat Primary School) से संबद्ध कर दिया है।
विकासखंड कुरारा के कंडौर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (Upper Primary School) की सहायक अध्यापिका (Assistant Teacher) रागिनी सचान (Female Teacher Ragini Sachan) ने बीते सप्ताह जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic education Officer) को शिकायती पत्र दिया था।
जिसमें उन्होंने कंडौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/संकुल शिक्षक विष्णु कुमार पर आए दिन परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए सतीश कुमार ने प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार को निलंबित कर दिया।
NEWS TOPICS: BSA, Female Teacher, Ragini Sachan, Headmaster, Assistant Teacher, Basic Shiksha News, Primary Ka Master, Updatemart, Teacher, Hamirpur, Uttar Pradesh.