Sant Kabir Nagar / Uttar Pradesh: संतकबीर नगर माध्यमिक शिक्षा परिषद (Board of High School & Intermediate Education) की हाईस्कूल (High School) व इंटर बोर्ड परीक्षा (Inter Board Exam) की तैयारी जिले में अधूरी है।
मंगलवार को सभी 92 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी करके कार्यालय में चस्पा की गई।
एक राजकीय, 29 सहायता प्राप्त, 62 वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गई। हालांकि अभी तक कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
केंद्र व्यवस्थापकों में 88 प्रधानाचार्य, तीन प्रवक्ता एक सहायक अध्यापक शामिल हैं। इस बार संबंधित विद्यालयों में कार्यरत किसी भी प्रधानाचार्य ने परीक्षा जिम्मेदारी से मुक्त रखने की गुहार नहीं लगाई है।
अभी तक कक्ष निरीक्षकों की सूची तय हो सकी है। इसके लिए पिछले तीन सप्ताह से कार्यालय में जोड़-घटाना किया जा रहा है।
केंद्रों पर तैयारी व कार्यालय में मानीटरिग सेल बनने के बाद अभी तक कक्ष निरीक्षकों की संख्या पूरी नहीं हो सकी।
News Topics: Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP, Board of High School & Intermediate Education, High School, Exam, Inter Board Exam, Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh.