Bikaner News: बज्जू और कोलायत के राजकीय कॉलेज में इस सत्र से स्टूडेंट्स आर्ट्स के साथ कॉमर्स और साइंस भी पढ़ सकेंगे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने इस शिक्षा सत्र से बीकानेर के इन दोनों कॉलेजों में कॉमर्स और साइंस संकाय खोले हैं। इन संकाय में एडमिशन के लिए 26 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
राजस्थान के 37 नए सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त से शुरू होंगे।
कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने नए कॉलेजों सहित जिन 13 महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 में नवीन संकाय कॉमर्स व साइंस खोले गए हैं। उनमें प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स की ओर से 9 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
कॉलेज स्तर पर आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 12 सितंबर तक होगा। अंतरिम वरीयता व वेटिंग लिस्ट 15 सितंबर को जारी होगी।
स्टूडेंट्स को ई-मित्र पर शुल्क 21 सितंबर तक जमा कराना होगा। प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्रथम सूची 23 सितंबर को जारी की जाएगी। एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 25 सितंबर तक होगा।
ऑनलाइन स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 26 सितंबर से शुरू किया जाएगा
कॉलेजों में ऑनलाइन स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 26 सितंबर से शुरू किया जाएगा। कॉलेज शिक्षा के निदेशक संदेश नायक ने इस संबंध में समस्त नोडल प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश के मुताबिक कोरोना के मध्य नजर सरकारी एडवाइजरी के तहत अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी।