Jaisalmer News: ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर मुक्तिधाम (Brahmakshatriya Khatri Samaj Jaisalmer Muktidham) में समाज अध्यक्ष दिनेश कीरी के आह्वान पर अमरचंद कीरी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही पौधों को पानी पिलाया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक रमणलाल बिछड़ा, मेघराज दड़ा, समाज सेवी अमरचंद कीरी, समाज अध्यक्ष दिनेश कीरी, पूर्व समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा, रतासर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धनदे, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बिछड़ा, सत्यनारायण छूछा व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
आगामी गर्मी को देखते हुए मुक्तिधाम में पक्षियों के लिए परिंडे अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संरक्षक रमणलाल बिछड़ा ने अपील की कि समाज बंधु व समाज के कमेटी सदस्य अपनी स्वेच्छा से आगे आए।
उन्होंने कहा मुक्तिधाम में संरक्षण की अभी जरूरत है।
प्रतिदिन अपना एक घंटा निकालकर सभी मिलकर प्रांगण की साफ सफाई कर पौधों को पानी पिलाने का कार्य कर श्रमदान करें। जिससे मुक्तिधाम को पुनः हरा भरा किया जा सके।