Varanasi / Uttar Pradesh | काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी (ज्ञान का भंडार) मस्जिद परिसर (Kashi Vishwanath temple and Gyanvapi mosque) का पुरातात्विक सर्वेक्षण (Archaeological Survey) कराया जाएगा।
वाराणसी की सिविल कोर्ट (Varanasi Civil Court) ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दी। साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए।
कोर्ट के आदेश के अनुसार एएसआई यह पता लगाएगी कि क्या विवादित स्थल की संरचना में किसी तरह का बदलाव तो नहीं किया गया। कोई जोड़-तोड़ तो नहीं की गई। विवादित स्थल पर मंदिर (Temple) तो नहीं था।
कोर्ट (Court) ने सरकार (Uttar Pradesh Government) को सर्वेक्षण (Survey) का खर्च उठाने का निर्देश भी दिया।
News Keywords For Search: Kashi Vishwanath temple, Gyanvapi mosque, Varanasi Civil Court, ASI, Varanasi, Uttar Pradesh, Temple, Mosque .