Jodhpur: सिंधी यूथ वेलफेयर सोसायटी (Sindhi Youth Welfare Society) द्वारा होली स्नेह मिलन (Holi Sneh Milan) का आयोजन यूथ के चौ. हा. बोर्ड (Chopasni Housing Board Jodhpur) स्तिथ कार्यालय में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु झूलेलाल (Jhulelal ) के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया उसके बाद फूलों की पत्तियों से हाेली खेली गई। ।
इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि सिंधी भाषा (Sindhi Language) व संस्कृति का ध्वज इसी तरह लहराता रहे, जिससे भाषा व संस्कृति जीवित रहे।
अध्यक्ष प्रेम थदानी महासचिव भगवान शिवलानी की विशेष उपस्तिथि में संयोजक रमेश झामनानी, नरेन्द्र लोकवानी, जितेन्द्र आइदासानी, एवं डी.के.परयानी ने विशेष सहयोग प्रदान किया एवं गिरधारी पारदासानी, भगवान मूलचंदानी, भगवान फुलवानी, अशोक टेकवानी, हरीश लखानी, हरीश परयानी, किशन दासानी, मनोहर मोरदानी, प्रदीप कोटवानी, प्रभु टेवानी, राधाकिशन बालानी, सुरेश गोकलानी, डा. तेजुराम तुलसीदासानी, तीर्थ डोडवानी, विजय सम्भवानी, गुरमुख रैलवानी एवं प्रवक्ता भूपेश अडवानी विशेष रूप से उपस्थित थे I