26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) नाम के आदमी ने 70 वर्षीय एक महिला पर पेशाब कर दिया। शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में ये शर्मनाक वारदात की थी।
महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जांच की और शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) के बारे में पता लगाया। हालांकि शंकर मिश्रा अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) वारदात के समय शराब के नशे में था। आरोपी शंकर मिश्रा मुंबई का निवासी है और अमेरिका में स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो के इंडिया चेप्टर के वाइस प्रेसिडेंट है।
एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) पर 30 दिन के लिए उड़ान प्रतिबंध लगाया है। महिला ने बताया कि पेशाब से उसके जूते मोजे, पर्स और कपड़े भीग गए। क्रू ने उसे वापिस उसी सीट पर बैठने को कहा उसके मना करने पर उसे बिजनेस क्लास की जगह नॉर्मल सीट पर बिठाया गया।
दिल्ली पुलिस ने महिला पर पेशाब करने के मामले में शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) पर आईपीसी की धारा 294,354,509,510 और विमान नियमों की धारा 23 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।