Jaisalmer News: जैसलमेर के तहसीलदार पीताम्बर राठी (Tehsildar Pitambar Rathi) का गुजरात के अहमदाबाद में निधन हो गया. राठी के निधन से समूचे प्रशासनिक क्षेत्र में शोक की लहर है.
राठी पहले भी जैसलमेर में तहसीलदार पद पर कार्य कर चुके हैं और हाल ही में कोलायत से पुनः जैसलमेर तहसीलदार के लिए तबादला हुआ था.
बताया जा रहा है कि तहसीलदार पीताम्बर दास राठी की तबियत पिछले 5.-6 दिनों खराब थी जिसके कारण उनके परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में लेकर गए थे.
read also: अवध के अंतिम नवाब के परपोते का कोरोना से निधन
स्व. पीताम्बर राठी की गिनती जैसलमेर के मेहनती व बेहतरीन अधिकारियों में की जाती थी. राठी जैसलमेर शहर में काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध व्यक्ति थे.
राठी का शव कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा, वंही सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा तहसीलदार राठी को श्रद्धांजली देने का सिलसिला जारी है.