Jaisalmer News| जैसलमेर में 28 से 10 अक्टूबर तक होंगे पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election),पहले व दूसरे चरण में एक-एक पंचायत समिति, तीसरे में तीन व चौथे में दो के होंगे चुनाव। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद प्रदेशभर में पंचायत चुनावों की हलचल तेज हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों में जैसलमेर की शेष रही 176 ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी 28 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चार चरणों में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि जैसलमेर में पंचायत चुनावों को लेकर विशेष उत्साह रहता है। इस बार चुनाव स्थगित होने से लोगों में एकबारगी निराशा फैल गई थी। लेकिन सोमवार को पंचायत चुनावों की घोषणा होने के साथ ही आमजन में फिर से उत्साह हो गया।
राजनीतिक विशेषज्ञ अपने अपने गणितों में लग गए। इसके साथ ही सरपंच पद के उम्मीदवार भी सक्रिय हो गए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर जारी की गयी गाइड लाइन के अनुसार ही चुनाव होंगे.
इस टाइमफ्रेम के अनुसार होंगे पंचायत चुनाव

जानिये जैसलमेर की किस पंचायत में कब होंगे सरपंच चुनाव
