Jaisalmer: सड़क हादसे (Road Accident) में भारतीय सेना (Indian Army) के एक जवान (army soldier) की मौत (Death) हो गयी जबकि दो लोग घायल हुवे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर बासनपीर (Basanpeer Village) – भागु के गांव (Bhagu Ka Gaon Village) के बीच ये हादसा हुवा है। इसमें सेना के ट्रक (Army Truck) और बोलेरो जीप (Bolero Jeep) की भिडंत (Collision) हुई है।
हादसे में सेना का वाहन (Army Truck) पलट गया जिससे इसमें सवार जवान सुरेंद्र कुशवाहा (Surendra Kushwaha) की मौत हो गयी। मृतक जवान भारतीय सेना की 325वीं फील्ड रेजिमेंट (325th Field Regiment) में तैनात था।
घायलों को आर्मी स्टेशन स्थित चिकित्सालय ले जाया गया जंहा सदर थानाधिकारी कपूराराम भी पुलिस टीम के साथ सहायता के लिए पहुंचे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
News Keyword: Jaisalmer, Indian Army, Road Accident, Bhagu Ka Gaon Village, Basanpeer Village, Army Truck, Bolero Jeep, Surendra Kushwaha, 325th Field Regiment, Rajasthan.