Jaisalmer news/ मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को ली गई वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू सहित जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय वीसी कक्ष में वीसी सम्पन्न होने के उपरान्त बाद जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था खासकर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में कड़ाई से कर्फ्यू की पालना कराने आदि के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनज़र की गई व्यवस्थाओं, क्वारेंटाईन, कोविड केयर सेंटर सहित तमाम विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।