Jaipur: प्रताप नगर थाना (Pratap Nagar Police Station) इलाके में एक युवक ने पेट्रोल डालकर किराने की दुकान (grocery store) में आग (Fire) लगा दी। पीड़ित ज्ञानचंद अग्रवाल (Gyan Chand Agarwal) ने बताया कि उनकी दुकान में पहले भी एक बार आग लगाने का प्रयास किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर आठ (Pratap Nagar Sector 8) में ज्ञानचंद अग्रवाल (Gyan Chand Agarwal) की किराने की दुकान है। वह परिवार सहित दुकान के ऊपर ही रहते हैं। शनिवार देर रात किसी ने उनकी दुकान में आग लगा दी।
जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो उसमें एक युवक कंबल ओढ़कर उनकी दुकान पर पहुंचा। कंबल में छिपाकर लाई गई पेट्रोल की बोतल और एक पाइप बाहर निकालता है। पाइप को शटर के नीचे से दुकान के अंदर घुसा देता है, जबकि एक मुंह बाहर रख लेता है। फिर बोतल में लाया पेट्रोल पाइप में उड़ेल कर आग लगा देता है। इससे दुकान में पेट्रोल भभकने से आग लग गई।
News Topics: Pratap Nagar, Jaipur, Rajasthan, Pratap Nagar Police Station, Fire, Gyan Chand Agarwal, Pratap Nagar Sector 8 .