New Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi Capital) में संचालित जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में ऑक्सीजन (Oxygen) नहीं मिलने से कोरोना संक्रमित (Corona Virus Infected) 20 मरीजों की मौत (Death Of Patient) हो गई।
यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के रोहिणी (Rohini Area) इलाके में स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में हुआ।
(Jaipur Golden Hospital) अस्पताल के प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार शाम को ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हुई है।
मरीजों के लिए 3600 लीटर ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत थी, लेकिन रात 12 बजे तक सिर्फ 1500 लीटर ही आपूर्ति की गई. इस कारण ही मरीजों की मौत हो गई।’
जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट ने कहा कि अब भी हॉस्पिटल में 200 मरीज भर्ती हैं, जिनके लिए ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अन्य मरीजों के लिए भी लगातार खतरा बना हुआ है।
Search Keywords: Jaipur Golden Hospital, Oxygen, Delhi, Corona Virus.