जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध लोक कलाकारों सावन खान, तगाराम भील और काकी की प्रस्तुतियों ने इंक फेस्टिवल में विदेशी मेहमानों को किया मंत्रमुग्ध
#Jaisalmer: जैसलमेर में 14 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय The INK Conference 2019 का आयोजन होटल सुर्यागढ़ ( Suryagarh Jaisalmer ) में किया गया. INK 2019 में कई विश्व प्रसिद्द लोगों ने हिस्सा लिया और विचारों का आदान प्रदान किया.
INK सम्मेलन की शुरुआत 2010 से इसकी संस्थापक लक्ष्मी प्रत्युरी द्वारा की गई थी, अपनी स्थापना के बाद से, INK बदलते भारत, प्रेरणादायक यात्राओं और आउट-ऑफ-द-बॉक्स विचारों को साझा करने के लिए एक उत्प्रेरक रहा है.

विचारों के आदान-प्रदान, नए संबंध बनाने, पुराने दोस्तों से मिलने और प्रेरित होने के लिए हर साल इंक समुदाय 3 दिनों के लिए इकट्ठा होता है; जंहा एक अद्वितीय सभा में दर्शक और वक्ताओं के बीच संवाद होता है.
इंक के सम्मेलनों में तकनीक के प्रयोग से मानवता की भलाई के साथ ही विश्व स्तर पर मानव जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों से लेकर पर्यावरण और मोटिवेशन ,संस्कृति, संगीत, राजनीति और फिल्मो से लेकर हर विषय पर विश्व प्रसिद्ध स्पीकर्स संवाद करते है.

जैसलमेर में तीन दिन तक 300 से ज्यादा स्पीकर्स ने इंक-2019 में अपने विचार साझा किये

जैसलमेर में सुर्यागढ़ होटल में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित इंक फेस्टिवल में ग्रीस के पूर्व प्रधानमंत्री जॉर्ज पपान देराऊ, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता, संगीतकार मीता पंडित, ग्लोबल बिजनेस लीडर फरजाना हक़, खिलाडी महेश भूपति सहित अन्य करीब 500 से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया.
Ink में आये लोगो को राजस्थानी रिवाज से खाना परोसा गया और सिल्क रूट बाजार लगाया गया वंही लोगो ने जैसलमेर के पर्यटन स्थलों और डेजर्ट कैंप और कैमल सफारी का भी आनंद लिया.

यंहा आये मेहमानों के लिए होटल सुर्यागढ़ में आयोजन कर्ताओं द्वारा योग और मेडिटेशन क्लास भी लगाई गयी .

Watch Video: INK-2019 Jaisalmer In Suryagarh Hotel
सभी फोटो व् विडियो INK के ट्वीटर अकाउंट से लिए गए है.