Ahmedabad: अहमदाबाद में हुए निर्णायक टी20I मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर भारत ने 5 मैचों की टी20I सीरीज़ 3-2 से जीत ली। इसके साथ ही भारत ने लगातार छठी टी20I सीरीज़ जीती है। मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का अपना सर्वाधिक टोटल बनाया। विराट कोहली मैच में 80* (52) रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
News Topics: Ahmedabad, Sports, Cricket, T20I Series, India versus England.