Bhiwani : लघु सचिवालय (Small Secretariat) के बाहर लगातार 279 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षक (Dismissed Physical Teacher) बहुत ही बड़ी राजनीति (Politics) का शिकार हुए हैं।
यह बात धरने पर बैठे शारीरिक शिक्षक ( (Physical Teacher) मदन लाल सरोहा, अनिल तंवर, मीनू रानी, प्रवीण कुमारी पीटीआई ने संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 2010 में लगे निर्दोष शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher) तब की सरकार में सभी प्रक्रियाएं अपनाते हुए 1983 पीटीआई की भर्ती प्रक्रिया (1983 PTI Recruitment 2010) में गुजरते हुए सफल हुए थे।
लेकिन 10 वर्षों की नौकरी के दौरान बड़े अच्छे तरीके से शिक्षा विभाग (Education Department) में कार्य किया तथा खेल व शिक्षा विभाग (Education Department) का नाम रोशन किया। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई, तब सभी शारीरिक शिक्षकों ( (Physical Teachers) को उम्मीद थी कि अब उनकी नौकरी बच जाएगी, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जिससे उनके जीने का रास्ता ही बंद कर दिया गया।
भाजपा सरकार एक तरफ तो रामराज्य की बात करती है, लेकिन इसके दूसरी तरफ कर्मचारियों के खिलाफ ऐसे निर्णय लिए गए जैसे कभी रावण के राज में भी नहीं लिए जाते थे। आज राम के राज्य में रावण पैदा हुए है। अगर राम का देश है तो श्रीराम जैसे निर्णय ही लेने चाहिए। क्योंकि इस देश में जनता अपना सही जीवन व्यतीत कर सकें।
उन्होंने कहा कि अगर बर्खास्त शारीरिक शिक्षक (Dismissed Physical Teacher) किसी भी प्रकार के दोषी है तो सभी 1983 बर्खास्त पीटीआई एकमत से नौकरी नहीं लेंगे। जब किसी बर्खास्त का कोई दोष नहीं है तो सजा किस बात की दी गई।
आज के क्रमिक अनशन में सुनील जांगड़ा, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, मदनलाल सरोहा को माला पहनाकर बैठाया गया। क्रमिक अनशन का संचालन सुनील यादव पीटीआई ने किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढांडा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति (Haryana Physical Teacher Conflict Committee) जिला प्रधान दिलबाग जांगड़़ा, जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, सुखदेव डीपीई, भूप सिंह डीपीई, राजेश भुक्कल जिला महासचिव विनोद पिकू, राकेश मलिक, बलजीत तालु, जयभगवान, उदयभान, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, मनोज वैद, विनोद सांगा, जयप्रकाश, राजपाल यादव सहित अनेक पीटीआइ मौजूद रहे।
News Topics: Haryana, Bhiwani, Small Secretariat, Physical Teacher, Education Department, Haryana Physical Teacher Conflict Committee, PTI, Teacher, Haryana Ka Master .