Rajasthan Politics: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपने मेवाड़ के दौरे पर पहले ही दिन कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) को घेरा। भीलवाड़ा में बेनीवाल ने सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बीच गठजोड़ की बात फिर से दोहराई।
भाजपा पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा “भाजपा के नेताओं ने जो माल खाया था, उसे अब 5 साल में आराम से पचाने में लगे हैं। जब गहलोत सरकार (Gehlot Government) गिर रही थी तो वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने 20 विधायकों का समर्थन देकर कांग्रेस सरकार को बचा लिया। इससे पहले गहलोत ने वसुंधरा का बंगला खाली नहीं होने दिया”।
(Hanuman Beniwal) हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के खिलाफ आपत्तिजनक बोल भी बोले। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को जब लाए थे तब उन्हें माइक (Mic) पकड़ना नहीं आता था। सीएम बनना अलग बाद है और बदलाव करना अलग बात है।
News Keywords: Rajasthan Politics, Hanuman Beniwal, Vasundhara Raje, Ashok Gehlot, Jaipur, Rajasthan, Politics.