Jaipur News | आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से धर्मगुरु भी आगे आए हैं। जगद्गुरु रामानुजाचार्य झालरिया पीठाधीश्वर परमपूज्य स्वामीजी घनश्यामाचार्य महाराज (Ghanshyamacharya Ji Maharaj) ने इंदौर (Indore) में शनिवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इंदौर स्थित सुयश अस्पताल (Suyash Hospital) के चिकित्सकों की निगरानी में महाराज का वैक्सीनेशन किया गया। महाराज ने आमजन से वैक्सीनेशन कराने का आह्वान िकया।