Jaipur। गार्गी पुरस्कार (Gargi Puraskar ) और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (Balika Protsahan Puraskar) की आखिरी तारीख अब 15 मार्च कर दी गई है।
गार्गी पुरस्कार (Gargi Puraskar ) की पहली किश्त दसवीं कक्षा की 54,499 बालिकाओं को मिलनी है। इनमें से अभी तक 49,815 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (Balika Protsahan Puraskar) 12वीं की 80,656 बालिकाओं को मिलना है। इनमें से 74,164 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।