Jodhpur News: फलोदी पुलिस पर थाना क्षेत्र के एक गाँव में धारदार हथियारों से हमला किया गया जिसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फलोदी पुलिस का एएसआई व् जवान एक परिवादी महिला व् उसके पीहर पक्ष के लोगो के साथ जांच करने घंटियाली क्षेत्र के बुगडी गाँव में गयी थी, वंहा पर हमला किया गया.
फलोदी वृत्ताधिकारी पारस सोनी ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुवे फलोदी, चाखु, जाम्भा व् भोजासर पुलिस को मौके पर भेजा और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. घायलों का इलाज फलोदी के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बांधा पहुंचाने, कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, सरकारी वाहन तोड़फोड़, पुलिस को बंधक बनाने व अपहरण का मामला दर्ज किया है.
फलोदी सीओ पारस सोनी ने बताया कि चाखू थाने में कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के झझु निवासी मेघाराम पुत्र रमणाराम नायक व उनके भाई थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरी पुत्री रतना की शादी दो माह पूर्व बुगड़ी निवासी हीराराम पुत्र पदमा राम के साथ हुई थी. अब रतना के साथ इनके पति व ससुर ने मारपीट कर घर में बंद कर दिया है. जिस पर चाखू एएसआई भंवरलाल विश्नोई, कांस्टेबल परसाराम व वाहन चालक हनुमानाराम परिवादी के साथ बुगड़ी पहुंचे.
वहां पहुंचते ही रतना दौड़कर अपने पिता की कार में बैठ गई. वहीं एएसआई मय टीम जांच करने लगे. इतने में हीराराम पुत्र पदमाराम, पदमाराम पुत्र मालाराम, गणपतराम पुत्र मालाराम, बलवीर पुत्र पदमाराम, गोकुलराम पुत्र रामूराम, शिवराम पुत्र मालाराम, नेनाराम पुत्र अनाराम व अन्य सहित इनकी औरत किशना, शारदा, समुदेवी, कमला, सारू, सुमन, लाली, समुदेवी सहित कुछ लोगों ने धारधार हथियार व लाठी लेकर पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया.
इन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस की जीप में तोड़फोड़ कर एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल परसाराम व चालक हनुमान राम को घसीट कर हीराराम के घर मे ले जाकर बंधक बना दिया. वही परिवादी की प्राइवेट गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच परिवादी अपने बेटी रतना को लेकर वहां से निकल गया। उसने गांव में जाकर फलोदी पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news