Sirohi / Rajasthan News: सिरोही के पिंडवाड़ा में 40 किलो डोडा-पोस्त (Doda-Poppy) से भरी कार (Maruti Swift Car) बरसाती नाले में फंसने पर डोडा-पोस्त से भरी कार छोड़कर तस्कर भाग निकले, सूत्रों के अनुसार वाकया शुक्रवार देर रात्रि का है।
मुखबिर की सूचना पर मोरस चौकी प्रभारी उत्तमसिंह मौके पर जाकर कार की जांच-पड़ताल की तो कार में 40 किलो डोडा-पोस्त भरा हुवा मिला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और तस्करों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Read Also: नाचना पुलिस ने 35 लाख कीमत का 11.31 क्विंटल डोडा-पोस्त पकडा
सूत्रों ने बताया कि सिरोही एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर पिंडवाड़ा पुलिस की कार्रवाई मोरस टोल प्लाजा के पास की गयी जिसमें 40 किलो डोडा पोस्त किया बरामद कर पुलिस ने स्विफ्ट कार (Maruti Swift Car) को भी जब्त किया है। पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर उत्तम सिंह की टीम ने ये कार्यवाही की है।