Giridih : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ (Jharkhand Madhyamik Shiksha Sangh) के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को डीईओ पुष्पा कुजूर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने 30 मार्च को उच्च विद्यालयों (High School) में अवकाश (Holiday) घोषित करने एवं इसके बदले ग्रीष्मावकाश के एक दिन की छुट्टी सामंजित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस बार होली का अवकाश (Holi holiday) मात्र एक दिन दिया गया है। इससे दूसरे जिलों और राज्यों के शिक्षकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो जाएगी। होली के दूसरे दिन छात्रों की उपस्थिति भी शून्य रहती है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका खोलने और पुराने शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका अद्यतन करने की मांग की है।
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग क्षेत्रीयता के आधार पर हो छुट्टियों का सामंजन
जासं, गिरिडीह : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रीयता के आधार पर छुट्टियों का सामंजन करने की मांग की है। कहा है कि निदेशालय की ओर से दी गई छुट्टियों में से कुछ छुट्टियों को क्षेत्रीयता के आधार पर सामंजन करने की आवश्यकता है।
News Topics: Giridih, Jharkhand Madhyamik Shiksha Sangh, Holi 2021, High School, School, Holiday, Teacher .
Web Title: Jharkhand: Demand to declare March 30 as holiday in high schools