Jaisalmer News: जैसलमेर में कपास की खेती (cotton cultivation in Jaisalmer) की अपार संभावनाएं कृषि विज्ञान केंद्र (KVK Jaisalmer) देगा कपास की खेती की पूरी जानकारी .
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविधालय के विज्ञानं केंद्र जैसलमेर (KVK Jaisalmer) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुरवेदी ने बताया कि जैसलमेर क्षेत्र में कृषि के विकास को देखते हुए किसानो के लिए कपास की खेती की अपार सम्भवनाये है.
साथ ही उन्होंने बताया कि कपास की खेती किसानो की आय का अच्छा स्रोत बन सकती है.
वर्तमान समय में किसान कम पानी में बूँद बूँद सिंचाई के के माध्यम के माध्यम से कपास का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है.
कपास की बुआई का उचित समय मई प्रथम सप्ताह से मई अंतिम सप्ताह तक होता है इसके लिए किसान आर अस टी -९, मरू विकाश या बीकानेरी नरमा जैसे किस्मों की बुआई कर सकते है.
डॉ दीपक चतुर्वेदी ने कहा की केंद्र पर कपास का एक ट्रायल बूँद बूँद सिंचाई के माध्यम से लगया जायेगा.
कृषि विज्ञानं केंद्र के मौसम अन्वेस्क नरसी राम आज़ाद ने बताया की किसानो को कृषि मौसम सेवा केंद्र जैसलमेर के द्वारा दी जा रही मोसमपूर्वनुमान की जानकारी से वे अपनी लागत कम करने के साथ ही मौसम की प्रतिकूल दशाओं से होने वाले नुकसान से आपने फसलों को बचा सकते है.
केंद्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्ययता शीशपाल ने बताया की किसान कृषि विज्ञानं केंद्र के सोसल मीडिया जैसे वाट्सप ग्रुप या फेसबुक पेज के माध्यम से फसलों के से सम्बंदित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Related Keywords: Cotton Cultivation, Kapas Ki Kheti, KVK Jaisalmer, Jaisalmer, Rajasthan