बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में जनता की सेवा कर लोगों के दिनों में राज कर रहे हैं. इसी कड़ी में जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) का भी नाम सामने आया है. मीडिया जानकारी के मुताबिक शिक्षाविद और व्यवसायिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले जितेंद्र गरीब और जरूरतमंद लोगों की परेशानियों में कंधे से कंधा मिलाकर उनकी सहायता कर रहे हैं.

बता दें कि Jitendra Yadav चिकित्सा के क्षेत्र में कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अध्यक्ष / सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें मेजर एस.डी. सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कोल-लीज एंड हॉस्पिटल, फतेहगढ़ और मेजर एस.डी. सिंह आयुर्वेदिक नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज, फतेहगढ़ – फर्रुखाबाद इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा वे कई कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं के डायरेक्टर और सचिव के रूप में भी कार्यरत हैं.
भारत एक विकासशील देश है जहां की अधिकतम आबादी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन करती आई है. ऐसे में कोरोना महामारी के चलते कई परिवार बेरोजगार हो गए. इस परिस्थिति में जितेंद्र यादव ने अपना मानव धर्म निभाया और हजारों गरीब परिवारों का सहारा बने. उन्होंने एक मुहिम चलाई जिसके अंतर्गत विभिन्न टीमों द्वारा गांव-गांव तक हजारों गरीब परिवारों को राशन भोजन और अन्य जरूरत के सामान वितरित किए गए. Jitendra Yadav ने अनेक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम भी चलाएं जिनमें निशुल्क दवा वितरण और अस्पतालों की व्यवस्था भी शामिल थी.
वास्तव में इन कठिन परिस्थितियों में ऐसे परोपकारी मनुष्यों के कारण ही गरीब परिवारों और मजदूरों का जीवन बच पाया है. लेकिन जितेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने जो किया वह उनका कर्तव्य था आगे भी अगर उन्हें ऐसे मौके मिलेंगे तो वह हर संभव सहयोग करते रहेंगे.
Web Title: Corona warrior Jitendra Yadav did human service shoulder to shoulder with Sonu Sood.