उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन भी अब माता पिता की तर्ज पर राजनीति में आना चाहते है। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं।
इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। अमिताभ बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ चुनाव लड़े थे। पूर्व सीएम को हराकर अमिताभ इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे।
अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में ही हुआ था, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन बहुत प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार थे।