राजस्थान के बांसवाडा में एक लडके (BF) ने दो लड़कियों (GF) के साथ शादी रचाई है और ये खबर वायरल हो रही है और ये शादी सबकी रजामंदी से हुई है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी स्थित कडदा गांव में दो दिन पहले शनिवार रात को दूल्हे दिनेश पटले पुत्र कमजी पटेल ने बरजडिया निवासी सीता और आंबा निवासी गीता (Seeta Aur Geeta) से एक साथ सात फेरे लिए।
इस अनोखी शादी में दोनों ही दुल्हनों (GF) के परिजन भी शामिल हुए। दोनों ही परिवार के बड़ों ने सारी रस्मों को पूरा किया।
शादी के दिन जब दूल्हे राजा (BF) को सेहरा बांधा गया तो सजी धजी दुल्हनों (GF) को भी चुनरी ओढ़ाई गई।
इसके साथ ही शादी की सभी रस्मों को पूरा किया गया। इसके बाद दुल्हनों (GF) को दूल्हे राजा (BF) के साथ विदाई भी दी गई।
दक्षिणी राजस्थान की इस अनोखी शादी पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमारी ने कहा कि खासतौर पर आदिवासी क्षेत्र में इस तरह की परंपरा है। यह परंपरा सदियो से चली आ रही है।
उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ इत्यादि स्थानों पर नातरा प्रथा आदिवासी समाज का हिस्सा है। ठेकेदार दिनेश (BF) ने भी इसी प्रथा के तहत दोनों युवतियों (GF) को पत्नी (WIFE) का दर्जा दे रखा था।
अब शादी करने से इस पर सामाजिक ठप्पा भी लग गया है। आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में एक से ज्यादा पत्नी (Wife) रखने की परंपरा है।
Search Topics: BF, GF, Marriage, Wife, Banswara, Rajasthan,