Jaipur: राजस्थान में बड़े स्तर पर भ्र्ष्टाचारियो की धरपकड़ हो रही है क्या राजस्थान में रिश्वतखोरी (Bribery) बढ़ गयी है या पहले कार्यवाही नहीं होने की वजह से पकड़े नहीं जा रहे थे।
इस सवाल का जवाब देते हुवे राजस्थान एसीबी के डीजी (Rajsthan ACB DG) बीएल सोनी (BL Soni IPS) ने कहा कि अब एसीबी सही ढंग से काम कर रही है।
डीजी बीएल सोनी (DG BL Soni ) ने कहा कि “भ्रष्टाचार (Corruption) बढ़ा नहीं है, हमने जनता तक हमारी पहुंच ज्यादा बढ़ा ली है। अब परिवादी एसीबी के पास नहीं आ रहा बल्कि हम खुद परिवादी के पास जा रहे हैं।”
सोनी ने कहा हमने टाेल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1064 (ACB Help Line Number 1064) जारी किया है। इससे काेई भी कहीं से भी भ्रष्टाचार संबंधी सूचनाएं दे सकता है। यही कारण है की टाेल फ्री नंबर पर आयी सूचनाओं से 42 ट्रेप कारवाई की गई।
इसी तरह से वाट्स एप हेल्प लाइन नंबर 9413502834 ( ACB Whatsapp Help Line Number 1064) पर आयी सूचनाओं के आधार पर 28 ट्रेप किए। परिवादी से भी आरपीएस (RPS) या आईपीएस (IPS) अधिकारी सीधे बात करते हैं ताकि परिवादी के मन में कोई शक न रहे।
बीएल सोनी (BL Soni IPS) ने कहा कि लगातार ACB की विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास करने का ही परिणाम है कि इस साल अब तक 68 मामले दर्ज हाे चुके हैं। टाेल फ्री नंबर पर भी आरपीएस अधिकारी बैठते है जाे परिवादी की हर शंका का समाधान करते है।
राजस्थान एसीबी के डीजी बीएल सोनी ( (Rajsthan ACB DG BL Soni) ने कहा कि सूचना पर हम तत्काल परिवादी तक पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि भ्रष्ट अधिकारियाें व कर्मचारियाें पर कारवाई कर रहे हैं। हेल्प लाइन नंबर से फेसलैस काम हाे रहा है।
News keywords: ACB, Bribery, Corruption, BL Soni IPS, IPS, ACB Help Line Number 1064, Rajsthan ACB, jaipur, Rajasthan.