Bikaner News: जैसलमेर रोड पर चुंगी चौकी के पास बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बारातियों और बैंड के साथ लाइटें लेकर चल रही महिलाओं को टक्कर मार दी। ट्रॉली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है वंही चार बाराती घायल हुए है।
घायलों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। नया शहर थाना पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज की ये बारात जैसलमेर रोड पर बंगलानगर की तरफ जा रही थी। हाइवे से नीचे उतर रहे बारातियों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। लाइट पकड़े तीन महिला की मौत और चार बारातियों के घायल होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद बाराती और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और हाइवे का जाम खुलवाया।
हादसे के बाद बीकानेर एसडीएम रिया केजरीवाल और जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम पीबीएम अस्पताल पहुंचे और इलाज की जानकारी ली. नया शहर थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्रसिंह ने बताया कि इस हादसमें में पूनम, उषा और सोनू नाम की तीन महिलाओं की मौत हो गई है।