Bikaner News: SGST की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई के दौरान 651 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया , First India News Rajasthan की खबर के अनुसार फर्जी बिलों के जरिये 19 करोड़ 53 लाख की आईटीसी का दुरुपयोग किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (State Goods and Service Tax) की टीम ने गंगाशहर, सुजानदेसर और भीनासर में सरार्फा व्यापारियों पर ये कार्यवाही की गयी है.
बीकानेर में तीन जगहों पर SGST की छापेमारी (Raid) से सरार्फा व्यापारियों में हडकंप मचा मचा हुवा है. लंबे समय से सोने की खरीददारी के फर्जी बिलों के जरिये ये टैक्स चोरी की जा रही थी.