Bikaner: जिले के हिम्मतासर गांव (Himmatasar village) में रविवार को हादसे में पांच बच्चों (Children) की मौत (Death) हो गई। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। सभी मृतक बच्चों की उम्र आठ साल के आसपास है।
पुलिस के अनुसार, हादसा बच्चों के लुका-छिपी के खेलने के दौरान हुआ। बच्चे छिपने के लिए घर में रखी अनाज की टंकी ( grain tank) में बंद हो गए। इसी बीच, टंकी का ढक्कन अचानक बंद हो गया। ढक्कन बंद होने से उसका हैंडल कुंडे मे लग गया, जिससे वे उसे ऊंचा कर के खोल नहीं सके।
जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में कोई नहीं था। इस कारण बच्चों की किसी ने आवाज नहीं सुनी। दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई । शाम को जब मां ने बच्चों को देखा तो वे कहीं नहीं मिले, उसने शक होने पर टंकी खोली तो बच्चे मिले।
मां ने बच्चों की लाश देखकर रोना शुरू कर दिया। इस पास आसपास के लोग घर उसके घर पहुंचे। बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस के अनुसार, किसान भीयाराम का पूरा परिवार सुबह 10 बजे से खेत पर गया हुआ था और घर में बच्चे ही खेल रहे थे कि यह हादसा हो गया। लोहे की टंकी 5 फीट गहरी और 3 फीट चौड़ी है। पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चों में 4 वर्षीय सेवाराम,3 साल का राधा किशन,5साल की रविना,8 साल की रविना और 3 साल का माली शामिल है। पुलिस के अनुसार, जिस तरह से बच्चों के शव टंकी में मिले उससे पता चलता है कि वे लुका-छिपी के खेल के एक-दूसरे के ऊपर कूद गए और अचानक टंकी का ढक्कन गिर गया,कूंडाा बंद होने से वे बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
News Topics: Himmatasar village, Bikaner, Rajasthan, Lion Express Bikaner News .
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news