Bikaner: बीकानेर के महाजन कस्बे (Mahajan village) में ग्रामीणों ने एक सरकारी शिक्षक (government teacher) पर अश्लीलता (obscenity) का आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक (Teacher) ने lockdown का फायदा उठाते हुवे छात्राओं (girl students) के लिए ऑनलाइन ट्यूशन (online tuition) के बहाने विधालय की छात्राओं के फोन (schoolgirls Mobile No.) नंबर जोड़ लिए है।
उसका नाजायज फायदा उठाते हुवे शिक्षक छात्राओं (schoolgirls) को अश्लील संदेश (obscene messages) भेजने लगा है , ग्रामीणों ने शिक्षक पर छात्राओं (schoolgirls) से फोन पर अश्लील बातें (obscene talk) करने का आरोप भी लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती रामबाग विद्यालय (Rambagh School) में शिक्षक (Teacher) कार्यरत है, आज सरपंच, अभिभावक (parents) व ग्रामीण (Villagers) स्कूल पहुंचे और शिक्षक को 3 दिन में हटाने का अल्टीमेटम दिया है।
मामले की गम्भीरता को देखकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने तीन दिन में शिक्षक पर कार्यवाही कार्रवाई नहीं होने पर स्कुल में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
News Keyword: Bikaner, Mahajan Village, Teacher, Government Teacher, obscenity, girl students, schoolgirls,Rambagh School, School, Government School .