Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के 2032 प्राथमिक (Primary School) और 723 उच्च प्राथमिक स्कूल (Upper Primary School) के शिक्षकों (Teacher) को होली(Holi 2021) पर वेतन (Salary) नहीं मिलेगा।
2755 स्कूलों में छह हजार शिक्षक(Teachers) काम करते हैं। बीएसए (Basic Education Assitant) अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) ने बताया कि परिषदीय स्कूल (Basic Shiksha Parishad) के शिक्षकों के वेतन (Teachers Salary) की ग्रांट शासन (UP Government) से ही नहीं आई है।
ऐसे में अब अप्रैल में ही सभी को वेतन (Salary) दिया जा सकेगा। जिले के परिषदीय स्कूलों (Basic Shiksha Parishad Schools) में कार्यरत शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों को होली से पहले मानदेय देने का निर्देश है। इसके लिए शासन से ग्रांट भी आ चुकी है।
News Topics: Basic Shiksha, Primary Ka Master, Basic Shiksha Parishad, Salary, Shiksha Mitra, Anudeshak, Holi 2021, Pratapgarh, Uttar Pradesh .