Farrukhabad | Uttar Pradesh: बीएड की फर्जी डिग्री (Fake degree of B.Ed.) में बर्खास्त हुई बेसिक शिक्षा की शिक्षिका (Female Teacher) के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद (Block Education Officer Shamsabad) ने मऊदरवाजा थाने (Mau Darwaja Police Station) में धोखाधड़ी Fraud) की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसआईटी (SIT) की जांच में शिक्षिका (Female Teacher) की बीएड डिग्री फर्जी पाई गई थी।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव खिमसेपुर निवासी अर्चना (Teacher Archana) ने वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Deaprtment) में सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के पद पर नौकरी पाई थी।
उसने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा (Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra) की वर्ष 2004-05 की बीएड डिग्री (B.Ed. degree) लगाई थी। वह प्राथमिक विद्यालय रूपपुर मंगलीपुर (Primary School Rooppur Manglipur) में सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) के पद पर तैनात रही।
एसआईटी की जांच में शिक्षिका अर्चना की बीएड डिग्री फर्जी पाई गई। इससे बीएसए (BSA) ने शिक्षिका (Female Teacher) को बर्खास्त कर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश बीईओ को दिया था।
बीईओ शमसाबाद शिवशंकर मौर्या (Shiv Shankar Maurya) ने बर्खास्त शिक्षिका अर्चना (Teacher Archana) के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट मऊदरवाजा थाने में दर्ज कराई है।
News Topics: Farrukhabad, Uttar Pradesh, Teacher, Primary Ka Master, Basic Shiksha News, Basic Education Department, Assistant Teacher, Female Teacher, Mau Darwaja Police Station .