Baran News: बारां जिले में छबड़ा पुलिस (Chabbra Police) द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थों (Narcotic Drugs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की सूचना मिली है.
First India News Rajasthan की खबर के अनुसार छबड़ा पुलिस (Chabbra Police) ने छीपाबड़ौद (Chhipabarod) निवासी दो युवकों (Smuggler) को हिरासत में लेकर उनसे स्मैक बरामद किया है.
NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर इन पर कार्यवाही की जायेगी और बारां जिले में नशे के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पुलिस इनसे पूछताछ करेगी.