Banswara News: बांसवाड़ा में पिछले 48 घंटो से जारी बारिश के कारण माही डैम (Mahi Bajaj Sagar Dam) के 2 गेट खोल दिए गए है। माही बांध के दो गेट आधा-आधा मीटर खोले गए है।
रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब पानी की आवक तेज होने के कारण अचानक गेट खोलने का निर्णय लिया गया, बांसवाड़ा जिला प्रशासन के साथ ही तमाम अधिकारी मौके पर माही डैम पहुंचे, कुछ ही देर में शेष गेटों को भी खोला जाएगा।
माही बांध का जलस्तर पहुंचा 280 मीटर के करीब, 281.30 मीटर होते ही खोल दिए जाते हैं गेट
माही बाँध की जल भराव क्षमता पूरी हो जाने के कारण बांध खंड क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता ने गेट खोले जाने का निर्णय लिया। हालाँकि पिछले दो दिनों भारी मात्रा में पानी की आवक को देखते हुवे प्रशासन को चेता दिया गया था और बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी है।
नदी क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगो को चेतावनी दी गयी है कि सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। माही डैम से छोड़ा गया पानी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिससे इन इलाकों में रहने पर जान का खतरा हो सकता है।